अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ की बैठक भोपाल में संपन्न।

भोपाल दि15 अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ की राष्ट्रीय दो दिवसीय बैठक ठेंगडी भवन भोपाल मध्य प्रदेश में स्थित कार्यालय में संपन्न हुई ।
बैठक का उद्घाटन अखिल भारतीय सहसंघटन मंत्री जयंती लाल भामसंघ द्वारा किया गया । उद्घाटन सत्र में जयंती लाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने कहा की हर उद्योगों में तथा सम्पूर्ण भारत में ठेका व संविदा कर्मियों की समस्याओं कि संख्या बढ़ रही है।
उन्हें न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ के कार्यकर्ताओं को शक्तिशाली होकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत हो समस्याओं का समाधान करना चाहिए ।
मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. राधाकृष्णन( तेलंगाना), महामंत्री सचिन मेंगाळे महाराष्ट्र, मधुकर साँवले महामंत्री भामसंघ ( मध्य प्रदेश) वेलु राधाकृष्णन राष्ट्रीय सेक्रेटरी एवं प्रभारी ठेका मजदूर महासंघ उपस्थित थे।
भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रेद्यय दत्तोपंत ठेंगडी को किया स्मरण पुष्पांजलि की अर्पित।
सभी अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र ऋषि श्रद्धय दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्य तिथि पर पुष्पांजली अर्पण कर राष्ट्रीय ठेका मजदूर महासंघ के प्रभारी जयंती लाल ने ठेंगडी जी के द्वारा दिखाये हुए मार्ग पर चलने की एवं राष्ट्र हित, उद्योग हित, श्रमिक हित में काम करने की बात कही। ठेका मजदूर महासंघ आगे जाकर ठेका/ संविदा कर्मियों को संघटित करें इस तरह का उद्बोधन उन्होंने दिया। इस दौरान संपूर्ण बैठक में ठेका कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दे छाए रहे।
- ठेकेदार को हटाकर डायरेक्ट भुगतान प्रंबंधक से होना चाहिए ।
2.सोशल स्किक्युरैटी का सख़्ती संविदा कर्मियों के लिए करना चाहिए ।
3.संविदा / ठेका मजदूर को जाॅब सिक्योरिटी होना चाहिए, तो शोषण मुक्त कर्मी हो सकते हैं । - संविदा/ ठेका मजदूर को वेज सिक्योरिटी होनी चाहिए
5 वेज कोड बील का अमल हो,
6 दोषी प्रबंधन, ठेकेदार को सक्ती से कारवाई हो ।
ईन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर श्रमिकों को न्याय दिलाने के हेतु संघर्ष करना हैं।
राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया।

महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ की संविदा कर्मियों के बारे उपलब्धि सहरानीय रहीं ।
बिजली क्षेत्र में कार्यरत 7000 संविदा कर्मियों कोर्ट माध्यम से जाॅब सिक्योरिटी ।
20% प्रबंधन व्दारा वेतन मे बढोतरी । दुर्घटना ग्रस्त संविदा कर्मियों के लिए/ परिजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं ।
संघटन व्दारा ऑनलाइन की सुविधा, अॅप वेबसाईट व्दारा संर्पक पोर्टल, 8/9 अक्टोबर 2022 को नागपुर रेशीम बाग मे हुए त्रैवार्षीक अधिवेशन की यशस्वीता के लिए सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया । आदि महत्वपूर्ण बिंदु पर
देश भर शोषित वर्ग के लिए योजना बनाने के लिए निर्णय लिए गयें हैं लिए गयें हैं ।
ठेका मजदूर महासंघ के अध्यक्ष राधाकृष्णन, महामंत्री सचिन मेंगाळे, उपाध्यक्ष अशोक मांडवकर, सेक्रेटरी व्यक॔टेशम (तेलंगणा) विन्नेशईरन (तामिल नाडू ), देवेन्द्र कौशिक (छत्तीसगढ़) ,अनिल साहू (छत्तीसगढ) , जोत सिंह सोगरवाल (राजस्थान)आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । बैठक का समापन ठेका मजदूर महासंघ के प्रभारी मा वेलुराधाकृष्णन ने किया ।
मंच संचालन महामंत्री सचिन मेंगाळे ने किया,
आभार प्रदर्शन अध्यक्ष व्ही राधाकृष्णन ने किया है ।
2 दिन लगातार छाया रहा राजस्थान का मुद्दा
पूरा देश करने लगा आश्चर्य ₹4000 में करते हैं राजस्थान के ठेका कर्मचारी काम।

इस दौरान राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जोतसिंह सोगरवाल ने अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ की इस बैठक में भाग लेकर रावतभाटा स्थित परमाणु बिजलीघर एवं समस्त राजस्थान में कार्य करने वाले ठेका मजदूर पर प्रकाश डाला तो राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आश्चर्यचकित होने से नहीं बच सके। आज के जमाने में भी कोई ₹4000 में प्रति महीना कार्य कर सकता है या फिर परमाणु बिजलीघर जैसे संयंत्र में भी इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है राजस्थान के अध्यक्ष सोगरवाल ने राजस्थान के अंदर नवंबर में समस्त राष्ट्र के पदाधिकारियों के सामने आंदोलन की घोषणा की इस दौरान पूरे भारत देश के पदाधिकारियों ने राजस्थान प्रदेश के सभी ठेका कर्मचारियों का साथ देने का वादा किया एवं पूरे भारत में संपूर्ण ठेका कर्मचारी को एकत्रित करने का संकल्प लिया और।
